Specially-abled children participated in Onam celebration in Kerala’s Kochi. The programme was hosted by Centre for Empowerment and Enrichment. Children were seen making Pookkalam which means making designs at entrance with flowers. They also dressed up in fancy costumes.
केरल में 10 दिन तक चलने वाले ओणम पर्व की शुरुआत हो गई है...ओणम केरल का प्रमुख त्योहार है...कहा जाता है कि राजा महाबलि के स्वागत के लिए ये उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है। उत्सव के पहले दिन केरल के कोच्चि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खास तौर से दिव्यांग बच्चे शामिल हुए....इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे और उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया था...इस खास मौके पर ये बच्चे भी उत्साह से लबरेज दिखे.
#Onam #KeralaFestival